JEE Advanced coaching student Suicide: मध्य प्रदेश के छात्र ने कोटा में सुसाइड कर लिया. छात्र जेईई एडवांस की कोचिंग कर रहा था. मृतक छात्र अभिषेक लोधा गुना जिले का निवासी है. अभिषेक कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके के अंबेडकर नगर क्षेत्र में एक पीजी में रहता था. बता दें, कोटा से आए दिन सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं. NDTV को मिली जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में दो कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड किया है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मृतक छात्र अभिषेक ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. #KotaNews #StudentSuicide #JEEAdvanced #AbhishekLodha #CoachingPressure #MentalHealth #StudentLife #KotaCoaching #MadhyaPradeshNews #SuicideAwareness