Indore Missing Couple: Sonam-Raj निकले Raja Raghuvanshi की हत्या के Mastermind | Meghalaya | MP

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मेघालय पुलिस की जांच राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे सोनम की साजिश की ओर इशारा कर रही है. इस बीच नया खुलासा हुआ है कि सोनम अपने पति राजा के साथ डबल डेकर ब्रिज घूमकर आई थी, जहां दोनों ने साथ में 4,000 सीढ़ियों को पार किया. अहम ये है कि इस ब्रिज पर घूमने के लिए रजिस्टर पर एंट्री करनी होती है, जिसमें सोनम का नाम नहीं था. #sonamraghuwanshi #indorecouplemissing #rajaraghuvanshi #meghalaya #shillong #indorecouplenews #MeghalayaCouple #topnews#LatestUpdates #breakingnews

संबंधित वीडियो