Saif Ali Khan Attack: गुरुवार को उस वक्त बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई जब सैफ अली खान पर हमला करने की खबर आई है. गुरुवार सुबह करीब 2 बजे एक अज्ञात शख्स ने उनपर चाकू से हमला किया. इस घटना में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल. साथ ही दो हाउस हेल्प को भी चोट आई है. अब इस पूरी घटना को लेकर नई खुलासे हो रहे हैं, जिसमें अब बताया जा रहा है कि हमलावर सैफ अली खान से 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहा था. #SaifAlikhanAttackNews #SaifAliKhanNews #kareenakapoorkhan #devara #ntr #bollywood #mumbai #films #cinema #intruder #saifnews #kareenaKapoor #SaifAttackerCaught #BandraPolice