जबलपुर में 8 साल के बच्चे ने मां के डांट के डर से रची अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी!

  • 25:32
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2024
जबलपुर (Jabalpur) में एक बच्चे ने अपनी ही किडनैपिंग (Kidnapping) की कहानी बनाई. बच्चा इस बात से डरा था कि घर पहुंचने में हो रही देरी से उसे फटकार लगेगी. जिस बच्चे ने ये सब किया वह सिर्फ 8 साल का है. हम साफ कर दें कि हम इस पूरी घटना में बच्चे को कहीं से भी दोषी नहीं मानते हैं. ऐसा घटनाएं दरअसल पेरेंट्स को अलर्ट करती हैं. क्योंकि ये हालात हमारे आसपास जो कुछ हो रहा है उसका ही नतीजा है. ये खबर आप तमाम पेरेंट्स के लिए है. लिहाजा हमें कॉल करें. अपनी राय रखें. हमारा नंबर है- 8178999182

संबंधित वीडियो