Surajpur Viral Video: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने चोरी करने से पहले भगवान को प्रणाम किया फिर उनके सामने दंडवत हुआ और उसके बाद चोरी की वारदात का अंजाम दिया। जिले में इस अनोखी चोर की चर्चा हो रही है। हालांकि की पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। #SurajpurViralVideo #ChhattisgarhCrime #UniqueThief #PrayingThief #TempleTheft #ViralCrime #SurajpurPolice #CrimeNews #ChhattisgarhNews #BreakingNews