Satna Crime News: मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक गंभीर और चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक हामिद ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर नाबालिग लड़की से दोस्ती की। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती स्थापित करने के बाद, आरोपी ने लड़की को बहलाकर जबलपुर ले जाने की कोशिश की। #SatnaCrime #MPCrime #MinorAbduction #AttemptedRape #InstagramFraud #HamidCase #SocialMediaCrime #JabalpurIncident #ChildSafety #CrimeAgainstMinors #MadhyaPradeshPolice #LoveJihad #OnlineSafety #JusticeForVictims