Gwalior Live-in Partner Murder: बीच सड़क गोलियों से किया छन्नी, अब हुआ ये बड़ा खुलासा!

  • 13:46
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2025

Boyfriend Kill Live-in Partner: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार दोपहर के सबसे पॉश इलाके में लिव-इन पार्टनर ने प्रेमिका को गोलियों से भून दिया. बदमाश ने रूप सिंह स्टेडियम के सामने बीच सड़क पर युवती को रोका और उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और भगदड़ की स्थिति हो गई. गोलियां दागने के बाद आरोपी खून से लथपथ युवती के पास बैठ गया और कट्टा लहराते रहा. #gwaliornews #crimenews #liveinpartner #madhyapradeshnews #breakingnews #mppolice #crimestory #husbandwife

संबंधित वीडियो