Guna News: Class में Alcohol पी रहा था Teacher, Camera के सामने खुल गई सारी पोल !

  • 2:59
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2025

Teacher Drink Alcohol in Class: जहां एक ओर प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. वहीं कुछ शिक्षकों की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकतें इस प्रयास पर पानी फेर रहा है. ऐसा ही एक बेहद शर्मनाक मामला प्रदेश के गुना जिले के बमोरी विकासखंड अंतर्गत आदिवासी चक मुरादपुर के प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है. यहां स्कूल की क्लास में बैठा शिक्षक शराब पीते पकड़ाया है. यही नहीं टेबल पर शराब की बोतल और सिगरेट की डिब्बी भी रखी हुई थी. #guna #viralvideo #alcohol #drunkteacher #breakingnews #mpschool

संबंधित वीडियो