GST Rates Revised 2025: सोचिए… 500 रुपये की चीज़ खरीदो और बिल आ जाए 600 रुपये का! ऐसा होता था जीएसटी की वजह से। लेकिन अब सरकार ने ऐसा बड़ा फैसला लिया है जो आपकी जेब को राहत देगा। 22 सितंबर से GST का नया ढांचा लागू होगा – सिर्फ 2 स्लैब होंगे: 5% और 18%। दूध, पनीर, रोटी, पराठा, शैंपू, साबुन, कार, बाइक से लेकर टीवी और सीमेंट तक… हर चीज़ होगी सस्ती!