Gangster Aman Sahu: कौन था कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू? जिससे थर थर कांपता था Jharkhand

  • 30:53
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2025

Who was Gangster Aman Sahu: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन (Aman Sahu) साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. मंगलवार, 11 मार्च को उसे रायपुर जेल से झारखंड पुलिस की रिमांड में रांची लाया जा रहा था. इसी दौरान चैनपुर-रामगढ़ के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी में अमन साहू ने हवलदार के हाथ से राइफल छीनकर फायरिंग की कोशिश की. तभी जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया. हवलदार की जांघ में गोली लगी है. उसका इलाज एमएमसीएच पलामू में चल रहा है. #amansahu #lawrencebishnoi #lawrance #chhattisgarhnews #raipur #encounter #chhattisgarhnews #jharkhandnews

संबंधित वीडियो