Notice to Ministers: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व आईएएस, आईपीएस को सरकारी बंगले का मोह नहीं छूट रहा है! नोटिस के बाद भी अधिकारी और नेता सरकारी आवास खाली नहीं कर रहे है। सरकारी आवास नहीं छोड़ने वाले अफसरों को 30 गुना तक का किराया भरना पड़ सकता है। गृह विभाग का संपदा संचालनालय घरों के किराए को 10 से 30 गुना तक करने की तैयारी में है। किराया बढ़ने से 18 हजार से 1 लाख तक किराया लग सकता है। #BhopalBungalows #GovtHousing #MinistersNotice #IASIPS #MadhyaPradesh #RentHike #PublicProperty #BhopalNews #MPGovt #OfficialResidences