मध्यप्रदेश में संचालित होने वाली दीनदयाल रसोई गरीबों,मजदूर और बेसहाराओं के लिए मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन का एकमात्र जरिया है. पूरे प्रदेश में हर दिन करीब 15 हजार जरुरत मंदों की भूख मिटती है. लेकिन इन दिनों इस रसोई में गरीबों से मोबाइल नंबर मांगे जा रहे हैं और रविवार को ये पूरी तरह बंद रहता है. मतलब ये है कि 300 रुपये में महीने भर का जो आप खाना खाते हैं उसके लिए आपको 200 का मोबाइल रिचार्ज करवाना होगा. #DindayalRasoi #MadhyaPradesh #AffordableMeals #PoorAndNeedy #Laborers #Homeless #5RupeesMeal #HungerRelief #MobileRecharge #SocialWelfare #GovernmentInitiative #MonthlyMeal #RuralSupporth #AffordableMeals #PoorAndNeedy #Laborers #Homeless #5RupeesMeal #HungerRelief #MobileRecharge #SocialWelfare #GovernmentInitiative #MonthlyMeal #RuralSupport