Panna Farmer Diamond: हीरे के शहर में फिर से एक शख्स की किस्मत चमकी है. हाल ही में रविवार को दो गरीब दोस्तों को एक बेशकीमती हीरा मिला, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई थी. अब बुधवार को भी खजुराओ के एक लकवाग्रस्त किसान को हीरा मिला है, जो 3.39 कैरेट का है. यह जेम्स क्वालिटी यानी उच्च गुणवत्ता का है. #panna #diamond #diamondmine #madhyapradeshnews #pannamines #latestnews #topnews