Dhan Ghotala: करोड़ों के धान घोटाले के आरोपी को पुलिस ने ऐसे दबोचा! Jabalpur News | MP News

  • 4:30
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2025

Jabalpur News: जबलपुर में करोड़ों के धान घोटाला मामले में क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है......घोटाला मामले के मुख्य आरोपी और एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के प्रभारी जिला प्रबंधक दिलीप किरार को गिरफ्तार कर लिया गया है.....मामला सामने आने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है था...आरोपी दिलीप पर 74 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.....पूरा मामला पाटन थाना इलाके का है....यहां करीब 4.85 करोड़ रुपये का धाना घोटाला हुआ...आरोप है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत किसानों से खरीदे गए 21,129 क्विंटल धान को स्थानीय दलालों को बेच दिया गया और शासन को करोड़ों रुपये की चपत लगाई गई..... #breakingnews #ndtvmpcg #dhanghotala #dhannews #jabalpurnews #madhyapradeshnews

संबंधित वीडियो