Damoh Fake Doctor Document: आरोपी ने खुद को फेमस ब्रिटिश डॉक्टर बताकर ईसाई मिशनरी अस्पताल में बतौर हृदय रोग विशेषज्ञ नौकरी ली. उसके बाद उसने कई ऑपरेशन भी किए. आरोपी ने जिन मरीजों की भी सर्जरी की उनकी बाद में मौत हो गई. 7 लोगों की मौत के बाद ये मामला सामने आया. जिसके बाद जांच में आरोपी फर्जी डॉक्टर का असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव पाया गया. #Damoh #DamohMissionHospital #cardiologists #damohcrime #doctor