Syrup Coungh Death: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक के रहने वाले 9 मासूम अब इस दुनिया में नहीं हैं. सबको पहले बुखार आया. परिजन उन्हें लेकर डॉक्टर के पास गए. कुछ बच्चों को कोल्ड्रिफ सिरप तो कुछ को नेक्सट्रॉस डीएस दवाई दी गई. इसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. किडनी फेल हो गई. एक-एक करके बच्चे दम तोड़ने लगे. बच्चों की मौत से पूरे क्षेत्र में दहशत और सवालों का अंबार खड़ा हो गया है. प्रशासन जहां कफ सिरप से किडनी इन्फेक्शन की बात कह रहा है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सैंपलों में अभी तक मौत का कारण बनने वाले तत्व नहीं मिले हैं. लेकिन इन मौतों के लिए दोषी कौन है, इस पर सभी चुप्पी साधे हुए हैं. #SyrupCoughDeath #ChhindwaraDeaths #MadhyaPradeshTragedy #CoughSyrupDanger #KidsDeath #MedicalNegligence #HealthScandal #KidneyFailure #Parasia #JusticeForKids