Drug inspectors Raid in Chhindwara: ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम ने छिंदवाड़ा में पदम कॉम्प्लेक्स में छापा मारा. 6 सदसीय टीम आज सुबह पदम कॉम्प्लेक्स के आयुष फर्मा और न्यू अपना फर्मा कंपनी पर दबिश दी है. इस दौरान टीम ने दो फर्मा कंपनी से कोल्ड्रिफ सिरप की 420 बोतलें जब्त किए. फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम संचालक से पूछताछ कर रही है. सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद यह कार्रवाई हुई है. #coughsypprow #contaminatedcoughsyp #childdeaths #kaysonspharm #coldrifsyrup #nextrosds #drugscandal #indianhealthcrisis #rajasthangovt #madhyapradeshnews #tamilnaduban #degcontamination #coldrelief #ndtvmpcg #cmmohanyadav