Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत से क्या सबक लिया गया? मौत के बाद डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी हुई...इन्हीं डॉक्टर ने बच्चों को घातक कफ सिरप लिखा था...कंपनी और डॉक्टर पर मामला दर्ज कर सरकार ने सिरप व श्रेसन फार्मा की सभी दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है... एफआईआर में डॉक्टर और कंपनी का नाम है, लेकिन ड्रग कंट्रोलर और इंस्पेक्टरों का नाम नहीं. जो दवा की क्वालिटी जांचने के जिम्मेदार थे, वे अब भी दफ्तरों में हैं. क्या सरकार अब जाग रही है...? #coughsyrup #coughsyrupdeaths #chhindwara #breakingnews #madhyapradeshnews #mpdoctors #healthsystem