Muslims Protest: भोपाल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद के पोस्टर चिपकाए गए..जवाब में हिंदू संगठनों ने भी आई लव महाकाल के बैनर लगाएं...लव पर जारी ये लड़ाई..इंदौर..उज्जैन में भी दिख चुकी है....जो बरेली में हुआ..उसकी तस्वीरें भी पूरे देश ने देखी.. बरेली में जो हुआ..उसने मध्य प्रदेश को भी अलर्ट कर दिया है...मसला अपने खुदा अपने भगवान के प्रति प्रेम प्रकट करने का है..तो फिर सवाल ये है कि इसमें नफरत और हिंसा कैसे घुस गई...ये रिपोर्ट देखिए #ilovemuhammad #bareillynews #jummahnamaz #protestnews #bareillyprotest #upnews #religiouscontroversy #islamnews #breakingnews #bhopalnews #ujjainmahakal #mahakal