Chandela Kindon Fort News: Rain से कटी मिट्टी, तो किले में छिपा खजाना आया बाहर, खुदाई में जुटे लोग!

  • 3:51
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2026

Chandela Kindon Fort News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) से बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, राजगढ़ गांव में पुराने खजाने मिलने की खबर से पूरे इलाके में कौतूहल मच गया है. मामला उस वक्त सामने आया, जब स्वर्गेश्वर धाम जाने वाली मार्ग पर डाली गई किले के पास हो रही खुदाई से निकली मिट्टी बारिश होने से बह गई. दावा किया जा रहा है कि लोगों को उसमें सोने जैसे सिक्के और बिस्किट दिखाई दिए. इसके बाद देर रात से ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई और खुदाई का सिलसिला शुरू हो गया. #chhatarpurnews #treasurehunt #mpnews #chandelaera #goldcoins #viralnews #raigarhfort #breakingnews #madhyapradesh #treasuremystery

संबंधित वीडियो