Train Accident in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को कोरबा मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए हैं. कई एंबुलेंस पहुंच गई हैं, जिनकी मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि हादसा कैसे हुआ है. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है. #bilaspur #trainaccident #breakingnews #korbapassenger #livenews #gevraraipurpassengertrain #BilaspurTrainAccident #KorbaPassenger #TrainCollision #RailTragedy #BreakingNewsIndia #ChhattisgarhNews #SanjiivShukla #RescueOperation #MEMUTrain #RailSafety