Satna District Hospital: सतना में जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए गर्भवती महिला पहुंची थी और सोनोग्राफी के बाद डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया था. लेकिन महिला के परिजनों को डॉक्टर की बात पर विश्वास नहीं हुआ तो वे महिला को निजी अस्पताल ले गए जहां उसने सुरक्षित तरीके से बच्चे को जन्म दे दिया है. #breakingnews #satna #districthospital #madhyapradeshnews #mpcg #ndtv #sonography #pregnentwomen #latestnews #hindinewslive