Bus and Truck Collision In Bhopal : मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल(Bhopal) में एक निजी कॉलेज बस और ट्रक(Truck) के बीच जोरदार टक्कर हुई है. खजूरी सड़क(Road) इलाके स्थित बायपास पर बस में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी है. हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई. वहीं, दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. #BhopalAccident #BusTruckCollision #BhopalNews #MadhyaPradeshAccident #StudentDeath #RoadAccidentBhopal #TrafficAccident #BhopalCrash #BhopalBypass #MadhyaPradeshNews