Bhopal Gangrape Case : आरोपी Farhan 6 मई तक Police Remand पर

भोपाल (Bhoapal) में रेप कांड के आरोपी फरान को अशोका गार्डन थाने की पुलिस ने रिमांड पर लिया है. फरान (Farhan) की रिमांड 6 मई तक है. एक अन्य आरोपी अबरार फरार है, जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. 

संबंधित वीडियो