Betul Lance Nayak Suicide: Air Force Station में लांस नायक ने किया सुसाइड | Breaking | Betul Suicide

  • 2:41
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2025

 

Betul Lance Nayak Suicide: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल के आमला स्थित एयरफोर्स स्टेशन (Amla Air Force Station) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ड्यूटी के दौरान एक जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड (Suicide News) कर लिया. जवान ने ठोड़ी के नीचे राइफल रखकर फायर किया. गोली उसके सिर के आर-पार हो गई और मौके पर ही मौत हो गई. घटना बुधवार रात 1 बजे की है. प्रतिबंधित एरिया की घटना होने कारण जानकारी देरी से सामने आई. मृतक की पहचान सरोज कुमार दास के रूप में हुई है. ये जवान लांस नायक रैंक और यूनिट 976 डीएससी प्लाटून 28 एड एयर फोर्स अमला में तैनात था. मूल रूप से सरोज ओडिशा का रहने वाला था.

संबंधित वीडियो