Ambikapur: Bhkura गांव की झाड़ियों में मिला मोर्टार बम , जांच में जुटी Police | CG News | Breaking

  • 2:26
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2024

Ambikapur: रामानुजंगज रोड पर शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम भकुरा में मोर्टार बम मिला है। गांव के सरकारी स्कूल के समीप झाड़ियों के पास सोमवार को यह बम दिखा।पुलिस की डायल 108 टीम सबसे पहले वहां पहुंची। सुरक्षागत कारणों से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।

संबंधित वीडियो