Overloaded Auto Rickshaw: आगर- मालवा जिले में सवारियों को मंजिल तक पहुंचाने वाली ऑटो रिक्शा पर सवारियों का कितना बोझ है, इसका एक नजारा गुरुवार जिले की ट्रैफिक पुलिस ने पूरे प्रदेश को आसानी से करवा दिया है. ट्रैफिक पुलिस के हाथऑटो रिक्शा की ऑटो रिक्शा में कुल 18 सवारियां सवार थी.