पलायन के बाद 'मौत' लेकर लौट रहे हैं आदिवासी, कौन जिम्मेदार?

  • 27:03
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2025

Tribal migration in Chhattisgarh: प्रकृति का स्वर्ग कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) से पलायन (Migration) रोकने सरकार नाकाम नजर आ रही है. नतीजतन कुछ आदिवासी पलायन (Tribals Migration) की मौत मर चुके हैं, तो कई जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. पलायन कर राज्य के बाहर गए कई आदिवासी जान बचाने के लिए लौट तो आए हैं, लेकिन अब उनके सामने रोजगार (Employment) की समस्या है. NDTV की टीम ने पलायन की समस्या से जूझ रहे गांव का दौरा किया, हमने पाया कि बेहतर रोजगार की तलाश में आदिवासी जान गंवा रहे हैं. तेलंगाना के पत्थर फैक्ट्री में काम करने गए 5 आदिवासियों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा आदिवासी बीमार हैं. देखिए एनडीटीवी (NDTV) की खास रिपोर्ट. #Chhattisgarh #Bastar #TribalsMigration #EmploymentCrisis #GovernmentFailure #MigrantWorkers #TelanganaStoneFactory #TribalDeaths #NDTVReport #RuralDevelopment #JobOpportunities

संबंधित वीडियो