Dewas Women Body In Fridge: देवास(Dewas) शहर के वृंदावन धाम कॉलोनी((Vrindavan Dham Colony) में एक महिला की लाश फ्रिज में मिली थी। इस मामले में पुलिस(Police) ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि महिला की हत्या करने वाला शख्स महिला के साथ लिव इन(live in) में रहता था। महिला उस पर शादी का दबाव बना रही थी। जिससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। #DewasCrime #BodyInFridge #MurderInDewas #DewasNews #DewasInvestigation #ShockingCrime #DewasMurder #DewasPolice #CrimeInMadhyaPradesh #DewasUpdates