5 माह के मासूम की मौत, कब्र से निकाला बच्चे का शव। Top News। NDTV

  • 4:17
  • प्रकाशित: नवम्बर 04, 2025

Cough Syrup Child Deaths in MP: मध्य प्रदेश में हाल ही में जहरीले कफ सिरप में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. ये मामला अभी शांत हुआ ही नहीं था कि मऊगंज जिले में एक और मासूम ने सिरप की वजह से दम तोड़ दिया. जिले के खटखरी गांव में 5 महीने के मासूम बच्चे की मौत कफ सिरप पीने के कुछ ही मिनटों बाद हो गई. जानकारी के मुताबिक, बच्चे को हल्की सर्दी-खांसी थी, इसलिए उसकी मां श्वेता यादव इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाने के बजाय पास की एक मेडिकल दुकान पर पहुंच गईं. मेडिकल स्टोर संचालक ने बिना डॉक्टर की पर्ची के ही सिरप दे दिया. मां ने घर आकर बच्चे को वही सिरप पिलाया, लेकिन कुछ ही देर में बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. #CoughSyrupDeath #MPTragedy #ChildDeaths #MedicalNegligence #Mauganj #MadhyaPradesh #FakeMedicine #HealthAlert #ChildSafety #MedicalStoreScam #BreakingNews #TopNews #PublicHealth #DrugSafety #HealthcareCrisis

संबंधित वीडियो