RTO Constable Saurabh Sharma Case: आरटीओ के पूर्व आरक्षक (Ex RTO Constable) धन कुबेर सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) भले ही अभी ईडी (ED) की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन उसके संपर्क वालों की घेराबंदी जारी है. भोपाल में इंद्रपुरी स्थित नवोदय हॉस्पिटल समेत 4 ठिकाने जबकि ग्वालियर में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी समेत 4 जगहों पर छापे मारे गए हैं. ग्वालियर (Gwalior ED Raid) में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है. #MPNews #DisabilityRehabilitation #SpecialChildren #MadhyaPradeshUpdates #HealthNews #DisabilitySupport #MPHealth #SpecialNeeds #ChildrenWelfare #RehabilitationCenter #MPSpecialNews #NDTV