IPL Suspended: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 जल्द ही फिर से शुरू हो सकता है. आईएएनएस को पता चला है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनने के बाद रविवार को शेष मैचों का कार्यक्रम जारी किया जा सकता है. एक सूत्र ने आईएएनएस से पुष्टि की कि टीमों के सामने सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलने के लिए वापस लाना है, क्योंकि उनके बाहर निकलने का सुरक्षित मार्ग तैयार हो गया है. लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर संकट के बादल मंडरा गए हैं. पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ने के बाद अब नया अपडेट आया है.
संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण फिर स्थगित हुआ IPL
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से जारी पोस्ट में लिखा है कि "पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण आईपीएल को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट हमारी सेना के साथ खड़ा है, अब कड़ा जवाब देने का समय आ गया है.
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि टूर्नामेंट का नया कार्यक्रम कल या अगले कुछ दिनों में आ सकता है. लेकिन बहुत से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पहले ही वापस आ चुके हैं, और उन्हें खेलने के लिए भारत वापस आने के लिए मनाना सबसे बड़ी चुनौती है. यह समझना होगा कि खिलाड़ियों के वापस लौटने और पुनर्गठित आईपीएल 2025 मैचों में खेलने में समय लगता है.
बीसीसीआई को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पहली पारी में सिर्फ 10.1 ओवर के खेल के बाद पीबीकेएस और डीसी के बीच आईपीएल 2025 मैच पर भी फैसला लेना होगा, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से हवाई और ड्रोन हमलों के कारण जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में ब्लैकआउट हो गया था, जो सभी हिल स्टेशन के पास थे.
जैसे ही मैच को रद्द किया गया और दर्शकों को शांत तरीके से स्टेडियम खाली करने के लिए कहा गया, दोनों टीमों के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य, साथ ही धर्मशाला में खेल के आसपास काम करने वाले अन्य कर्मचारी कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रूप से अपने-अपने होटलों में वापस चले गए. खेल के निलंबन के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण बीसीसीआई ने शुक्रवार दोपहर को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया. टूर्नामेंट में 58 मैच पूरे हो चुके हैं, लीग चरण में 12 मैच और उसके बाद प्लेऑफ खेले जाने बाकी हैं.
एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने पुष्टि की कि टीम संशोधित कार्यक्रम का इंतजार कर रही है. एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमें अभी तक संशोधित टूर्नामेंट कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है. युद्ध विराम की घोषणा हुए अभी 1.5 घंटे से थोड़ा अधिक समय हुआ है. हम आईपीएल और बीसीसीआई से सुनने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद हम कार्रवाई शुरू करेंगे."
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Suspended: दुबई में आईपीएल की गूंज! एक सप्ताह के लिए मैच स्थगित, BCCI कर रहा है UAE से बात
यह भी पढ़ें : India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की नापाक हरकत, यहां सुनाई दिए धमाके