बेटी के साथ मां ने किया बचना ए हसीनों....गाने पर जबरदस्त एनर्जेटिक डांस, लोग बोले- अंटी तो फायर हैं...

यह वीडियो mom_dollar_dance_ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. ये पेज ऐसे ढेरों वीडियो से भरा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटी के साथ मां ने किया बचना ए हसीनों....गाने पर जबरदस्त एनर्जेटिक डांस
नई दिल्ली: Dance Video: अपनी बेटी के साथ एक पॉप्युलर हिंदी ट्रैक पर डांस करती एक मां के वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों को बचना ऐ हसीनों गाने पर डांस करते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो mom_dollar_dance_ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. ये पेज ऐसे ढेरों वीडियो से भरा हुआ है जो दोनों को वायरल और हिट ट्रैक पर परफॉर्म करते हुए दिखाता है. उन्होंने हालिया डांस वीडियो को सिर्फ गाने के नाम और कई हैशटैग के साथ शेयर किया है.

वीडियो की शुरुआत में मां और उसकी बेटी दोनों को वेस्टर्न ऑउटफिट में दिखाया गया है. उनके ऑनपॉइंट एक्सप्रेशन और अद्भुत डांस मूव्स निश्चित रूप से देखने में अविश्वसनीय हैं. वास्तव में, उनका परफॉर्मेंस आपको भी थिरकने पर मजबूर कर सकता है.

देखें Video:

 

वीडियो एक दिन पहले पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे 9 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके है और संख्या बढ़ती ही जा रही है. साथ ही शेयर को ढेरों कमेंट्स भी मिले हैं.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने तारीफ की, "आंटी तो फायर हैं." दूसरे ने पोस्ट किया, “बहुत बढ़िया,” तीसरे ने लिखा, “सुपर डांस,” चौथे ने लिखा, “क्या ऊर्जा है.” कई लोगों ने दिल या ताली बजाने वाले इमोटिकॉन का उपयोग करके वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. इस मां-बेटी के डांस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
Topics mentioned in this article