वकीलों ने की गुंडागर्दी !, पुलिस के साथ राह चलती जनता को भी पीटा, इंदौर में मचा खूब बवाल

Lawyers Beat Police In Indore : इंदौर में वकीलों ने गुंडागर्दी की सारे हदें पार कर दी है. पहले सड़क पर बवाल काटा, फिर पुलिस वालों की पिटाई की. राह चलने वाले लोगों को भी पीटा. चक्का जाम किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Uproar In Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर है.  यहां वकीलों ने सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. दो घंटे तक गुंडागर्दी करते रहे. पुलिस को पीटा. इस दौरान सड़क से आने-जाने वाले आम लोगों की भी पिटाई की गई. वहीं, हाईकोर्ट चौराहे पर चक्का जाम रहा है. जाम की वजह से लोग काफी देर तक परेशान हुए. घंटों दूर तक वाहनों की कतारे लगी रहीं. बता दें, परदेशीपुरा पुलिस द्वारा होली के दिन वकील के ऊपर दर्ज किए गए एक प्रकरण के विरोध में शनिवार को वकील हंगामा कर रहे हैं. डीसीपी आनंद यादव की गाड़ी रोकी गई.  इस दौरान वकीलों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश देखा गया. बीते दिन वरिष्ठ अधिवक्ता और उनके परिवार के साथ पुलिस बल द्वारा की गई मारपीट के बाद परदेसी पुरा थाने का घेराव किया गया. 

इंदौर में थाना घेराव के दौरान वकीलों ने थाना प्रभारी की जमकर पिटाई की है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि पिटने के बाद पुलिस इस मामले पर कोई बड़ा कदम क्यों नहीं उठा रही है.  

थाने के घेराव के बाद इसके विरोध में उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ, जिला न्यायालय अभिभाषक संघ,परदेशीपुरा जैन समाज,सकल दिगंबर जैन समाज,परदेशीपुरा रहवासी संघ लगातार इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर चक्का जाम कर रहे हैं.  उनका कहना है कि जब तक पुलिस कमिश्नर खुद आकर अपना फैसला नहीं सुनाते हैं, और जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया गया है. उसे सस्पेंड करने का आदेश नहीं देते हैं, तब तक इसी प्रकार का चक्का जाम जारी रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 60 माओवादियों ने तेलंगाना में किया एक साथ सरेंडर, पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें- नक्सलियों को असलहा की सप्लाई करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, IED और स्पाईक लगाने का करते थे काम !

Advertisement

Topics mentioned in this article