विज्ञापन

महाकाल की दूसरी सवारी में जबरन नहीं घुस पाएंगे दर्शनार्थी, उज्जैन पुलिस ने की बड़ी तैयारी 

Ujjain News: महाकाल की दूसरी सवारी में दर्शन के लिए श्रद्धालु जबरन नहीं घुस पाएंगे.भारी भीड़ में अव्यवस्था का आलम न हो इसलिए उज्जैन पुलिस ने एक बड़ी तैयारी की है.

महाकाल की दूसरी सवारी में जबरन नहीं घुस पाएंगे दर्शनार्थी, उज्जैन पुलिस ने की बड़ी तैयारी 

Ujjain Baba Mahakal Mandir: मध्यप्रदेश के उज्जैन में सावन भादौ मास में निकलने वाली सवारी में शायद अब दर्शनार्थी पालकी तक नहीं पहुंच पाएंगे. वजह पहली सवारी में हुई अव्यवस्था को देख पुलिस ने रस्सा पार्टी को मजबूत करने के साथ भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और आपदा नियंत्रण के लिए पुलिस ने रिहर्सल की है.

दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं भक्त

सावन-भादो मास में हर सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी के दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं. सभी  पालकी में सवार भूत भावन बाबा के नजदीक से दर्शन का प्रयास करने के लिए पुलिस द्वारा बनाए रस्से को घेरे में घुसने का प्रयास करते है. 14 जुलाई को निकली बाबा महाकाल की पहली सवारी कई जगह ऐसा नजारा दिखाई दिया था. 

इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी सवारी में भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर  रिहर्सल करवाई. बता दें कि बाबा महाकाल की दूसरी सवारी 21 जुलाई को निकलेगी.

इन व्यवस्थाओं का भी परीक्षण 

दरअसल सावन के पहले सोमवार को लगभग 2.5 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. उस समय सवारी भी भारी भीड़ देखने को मिली. मंदिर और सवारी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ड्रोन कैमरों से रीयल टाइम निगरानी,सीसीटीवी नेटवर्क, वायरलेस संचार व्यवस्था तथा कंट्रोल रूम की सतर्कता का परीक्षण किया. आपातकालीन सेवाओं का तैनाती, मेडिकल सहायता, दमकल वाहन,आपदा प्रबंधन इकाइयों एवं क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) की तैनाती और उनकी तैयारी भी जांची  गई.

रिहर्सल का मुख्य उद्देश्य- भीड़ नियंत्रण

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस पूर्वाभ्यास में रस्सा पार्टी बल, विशेष सुरक्षा बल, यातायात पुलिस, आपदा प्रबंधन इकाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं जवानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई.श्रद्धालुओं को सवारी से सुरक्षित दूरी पर रखने के लिए रस्सा पार्टी द्वारा सटीक ढंग से रस्सों के संचालन का  अभ्यास किया.

ये भी पढ़ें MP में एंबुलेंस के अंदर खुल गई गुटखा-तंबाकू की दुकान! स्वास्थ्य सेवा के नाम पर हो रही खुलेआम गड़बड़ी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close