शराबी बेटा शराब के लिए रोज अपने माता-पिता को पीटता था और फिर... पिता ने बेटे को मार डाला...

मृतक बेटे की पहचान हेमंत के रूप में हुई है. शराब का लती हेमंत अक्सर शराब के लिए मारपीट करता था. घटना वाले दिन बेटे ने शराब पीने की जिद की और माता-पिता से पैसों की मांग करने लगा. पैसा नहीं देने पर मृतक पिता से मारपीट करने लगा तो  गुस्साए पिता ने रस्सी से गला घोंटकर बेटे को मार डाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Father KIlled Son: बेटे के नशे की लत से परेशान एक पिता ने रोजाना की मारपीट से तंग आकर शनिवार को अपने ही कलेजे के टुकड़े को मार डाला. आरोप है कि नशेड़ी बेटा शराब के लत से लगातार मां-बाप को मारता रहता था. मृतक शराब के लिए पैसे नहीं मिलने से उन्हें पीटता था, जिससे आजिज आकर पिता ने अंततः बेटे को मौत के घाट उतार दिया.

मृतक बेटे की पहचान हेमंत के रूप में हुई है. शराब का लती हेमंत अक्सर शराब के लिए मारपीट करता था. घटना वाले दिन बेटे ने शराब पीने की जिद की और माता-पिता से पैसों की मांग करने लगा. पैसा नहीं देने पर मृतक पिता से मारपीट करने लगा तो  गुस्साए पिता ने रस्सी से गला घोंटकर बेटे को मार डाला.

Cheapest Air Tickets: ऐसे पाएं सस्ते हवाई टिकट, आधे दाम में जहां चाहे, वहां भर सकेंगे उड़ान

मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि 27 वर्षीय हेमंत नशेड़ी था और मानसिक रूप से बीमार था. उन्हों बताया कि शराब पीने का आदी मृतक बचपन से ही मानसिक रूप से बीमार और जिद्दी था. उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए परिवार वाले उसकी हरसंभव जिद पूरी भी करते थे, नशे की लत में हेमंत माता-पिता से रोजाना मारपीट करता था.

घटना वाले दिन जब हेमंत ने अपने पिता वृंदावन नामदेव से शराब की जिद पकड़ी, तो पिता ने उसे शराब लाकर दी. इसके बाद वह अपने पिता से शराब पीने के लिए और पैसे मांगने लगा, लेकिन जब पिता ने पैसे देने मना किया तो हेमंत ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. गुस्से में आए पिता ने रस्सी का फंदा बेटे हेमंत के गले में लगा दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Suicide Note: मैं रचना नरवरिया...मेरा स्ट्रेस बढ़ रहा है...और स्टॉफ नर्स ने हाथों की काट ली नस