Mauganj News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुती प्रपात में शनिवार सुबह एक किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान रैना विश्वकर्मा उर्फ पार्वती (17 वर्ष) पिता नंदलाल विश्वकर्मा, निवासी रतनगवा, थाना मऊगंज के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, रैना शुक्रवार सुबह 11 बजे घर से यह कहकर निकली थी कि वह कॉलेज, मऊगंज जा रही है. दोपहर 2 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बार-बार कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. परेशान पिता ने शाम 6 बजे मऊगंज थाना पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
शव के पास मिला बैग
जलप्रपात के पास बरामद हुआ था बैग
शनिवार सुबह बहुती प्रपात के पास एक बैग मिलने से मामले ने नया मोड़ ले लिया. स्थानीय लोगों ने बैग खोलकर देखा, तो उसमें रैना के घर का पता और पिता का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. तुरंत ही उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी. जैसे ही रैना के पिता मौके पर पहुंचे, उन्होंने बैग को देखते ही पहचान लिया कि वह उनकी बेटी का है.
शव के पास से बरामद हुआ सुसाइड नोट
इसके बाद आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की गई. कुछ देर बाद चट्टानों के बीच एक किशोरी का शव नजर आया. पिता ने कपड़ों से बेटी की पहचान की, जिसके बाद नईगढ़ी पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- RRB Exam Special Train: भारतीय रेलवे की आरआरबी परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी! एमपी में इन शहरों के बीच 13 फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेन
सुसाइड नोट में लिखा था...
पूरे मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि रैना के बैग में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा —"मैं इतने दिनों के लिए ही इस दुनिया में आई थी. इसमें किसी की कोई गलती नहीं है. जो भी मैं कर रही हूं, उसकी वजह मैं खुद हूं." फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें :- ऑपरेशन मुस्कान: रतलाम पुलिस को बड़ी कामयाबी, 102 गुम बच्चों को ढूंढकर परिवार को लौटाई खुशियां