विज्ञापन

Brother Killed Brother: पत्नी के साथ बड़े भाई को संबंध बनाते देख लिया था छोटा भाई, इस तरह किया रिश्ते का खून

Brother Murder Case: मामला बैढ़न कोतवाली अंतर्गत खुटार चौकी क्षेत्र का है, जहां गत 28 नवंबर की रात बड़े भाई की हत्या की साजिश रची गई. पूरा परिवार हत्या का आत्महत्या बता रहा था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझा ली. जांच में स्पष्ट हुआ कि छोटे भाई ने बड़े की हत्या की थी.

Brother Killed Brother: पत्नी के साथ बड़े भाई को संबंध बनाते देख लिया था छोटा भाई, इस तरह किया रिश्ते का खून
YOUNGER BROTHER COMMITTED BLOODSHED DUE TO ILLICIT RELATIONSHIP WITH WIFE, SINGRAULI, MP

Brother Killed Elder Brother: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार को एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया, है, जहां बड़े भाई को उसके छोटे भाई ने हत्या कर दी. मामले की जांच कर रही पुलिस ने बड़े भाई की हत्या के पीछे अवैध संबंध का शक बताया. आरोपी द्वारा नॉयलान की रस्सी से गला घोंटकर बड़े भाई की हत्या को अंजाम दिया गया.  

मामला बैढ़न कोतवाली अंतर्गत खुटार चौकी क्षेत्र का है, जहां गत 28 नवंबर की रात बड़े भाई की हत्या की साजिश रची गई. पूरा परिवार हत्या का आत्महत्या बता रहा था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझा ली. जांच में स्पष्ट हुआ कि छोटे भाई ने बड़े की हत्या की थी.

ये भी पढ़ें-LIVE DEATH: चलते-चलते ठिठके कदम, सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर!

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने के बाद जांच कर रही पुलिस का माथा ठनका

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस का माथा ठनका. पुलिस ने हत्या के एंगल से तहकीकात शुरू किया. जांच के दौरान परिवार के लोग बयान बदलते रहे, जिससे पुलिस को शक गहरा गया पूछताछ में हकीकत सामने आ गई कि बड़े भाई की हत्या में छोटे भाई ने नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर की थी.

हत्यारोपी छोटे भाई की पत्नी से मृतक बड़े भाई का था अवैध संबंध

पुलिस के मुताबिक मृतक संजीत प्रसाद शाह का हत्यारोपी छोटे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, इतना ही नहीं, दोनों को अवैध संबंध बनाते छोटे भाई ने देख लिया था, जिसके बाद दोनों भाइयों में विवाद हुआ था और घात लगाकर छोटे भाई कृष्णा प्रसाद शाह ने शराबी बड़े भाई का कत्ल कर दिया. 

ये भी पढ़ें-'कैबिनेट मंत्री मेरा समधी है' बोलकर आरोपी ने युवक को मारी थी गोली, विरोध में 6 घंटे ठप रहा हाइवे, जानें मामला?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से तहकीकात शुरू की. इस दौरान परिवार के लोग बयान बदलते रहे, जिससे पुलिस को शक गहरा गया. पूछताछ में सामने आया कि बड़े भाई की हत्या छोटे भाई ने नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर की थी.

ये भी पढ़ें-12th Pass Doctor: छत्तीसगढ़ के हाईटेक अस्पताल का हाल, मरीजों का ऑपरेशन करता मिला 12वीं पास डाक्टर

पत्नी के साथ बड़े भाई के संबंध को लेकर परिवार में होता था झगड़ा

रिपोर्ट कहती है कि बड़े भाई का छोटे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर अक्सर परिवार में झगड़ा होता था. वारदात की मृतक जब नशे में घर आया तो तो  विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गला दबाकर बड़े भाई को मार डाला. हत्या के बाद परिवार ने पुलिस को गुमराह करने के लिए फांसी का नाटक रचा.

एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को दिया 10 हजार रुपए इनाम 

पुलिस ने बताया कि सघन पूछताछ में हत्यारोपी कृष्णा प्रसाद ने अपराध कबूल लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि माता, पिता, पत्नी और दादा को जमानत पर छोड़ दिया गया है. मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है

ये भी पढ़ें-Priyanshu Pandey Success Story: दो बार फेल हुए, फिर किया री स्टार्ट, आज DSP हैं MPPSC टॉपर प्रियांशु पांडे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close