MLA Threatend By Sarpanch Pati: शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को गांव पंचायत के सरपंच पति द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. सरपंच पति ने यह धमकी विधायक से फोन पर दिया है. विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
सरपंच पति बोला, मैं तुम्हें वीडियो डालना और राजनीति करना भुला दूंगा
पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित विधायक ने बताया कि गत 7 दिसंबर की रात सरपंच पति प्रभात रावत ने उनके मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलौज देना शुरू किया और फिर जान से मारने की धमकी देने लगा. सरपंच पति ने विधायक से कहा कि, तुम आजकल ज्यादा वीडियो डाल रहे हो, मैं तुम्हें वीडियो डालना और राजनीति करना भुला दूंगा.
विधायक बोले, किसी ने जोर देकर के सरपंच पति से धमकी दिलवाया है
विधायक कैलाश कुशवाहा ने बताया कि रात करीब साढ़े 8 बजे सरपंच पति प्रभात रावत का उनके पास फोन आया और बातचीत के दौरान सरपंच पति असभ्य भाषा का उपयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे. हालांकि विधायक का कहना है कि बातचीत के दौरान ऐसा लग रहा था कि कोई उससे कहलवा रहा है, लेकिन फिर विधायक ने कहा, वो कंफर्म नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-New Year Gift: भोपाल मेट्रो लोकार्पण की आ गई तारीख, न्यू ईयर से पहले राजधानी को मिलेगी मेट्रो की सौगात
एसपी बोले, विधायक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई है
गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाली रिकॉर्डिंग के आधार पुलिस ने सरपंच पति प्रभात रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि विधायक की शिकायत के आधार पर मामले में पूरी जांच पड़ताल शुरू की गई है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.