कर्ज से परेशान पिता ने दो बच्चों के साथ पुल से लगा दी छलांग, 10 KM दूर UP बॉर्डर पर मिला शव

Rewa Suicide Case: कर्ज में डूबे युवक ने, अपने दो बच्चों के साथ पुल से छलांग लगा दी. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. पिता और बेटी की तलाश जारी. मामला रीवा जिले के त्योंथर थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरा गांव का है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कर्ज से परेशान पिता ने दो बच्चों के साथ पुल से लगा दी छलांग, 10 KM दूर UP बॉर्डर पर मिला शव.

MP News: कर्ज के बोझ तले एक युवक ने अपने मासूम बच्चों के साथ घुटने टेक दिया. युवक ने जानलेवा कदम उठाकर अपने पीछे रह गए परिवार के सदस्यों के लिए आंसू छोड़ गया. दरअसल रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए त्योंथर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पैरा गांव से, दिल को दहला देने वाला मामला निकलकर सामने आया है. जहां पिता ने अपने चार साल के बेटे, और 5 साल की बेटी, के साथ पुल के ऊपर से छलांग लगा दी...

फिलहाल बेटे का शव राजापुर पुल से  लगभग 10 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश की सीमा से शुक्रवार को सुबह बरामद हो गया. पिता और लड़की की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है.

जानें क्या है पूरा मामला

त्योंथर विधानसभा के पैरा गांव के रहने वाले, सुनील माझी बीती शाम अपने घर से अपने दो बच्चों पुष्पराज 4 साल और पुष्पा 5 साल के साथ अपनी बाइक से घर से निकले थे. घर वालों से यह कहकर, बच्चों को पढ़ने के लिए किताब कॉपी दिलवानी है. लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे तो, उनकी तलाश प्रारंभ की गई. इसी दौरान किसी की नजर राजापुर पुल के ऊपर खड़ी एक मोटरसाइकिल पर पड़ी. जिसमें चाबी लगी हुई थी, एक मोबाइल भी उस पर रखा हुआ था.

Advertisement

मोबाइल भी वहीं पर रखा हुआ था

तत्काल ही इस बात की जानकारी परिजनों को दी गई. परिजन पुल के ऊपर पहुंचे तो देखा, मोटरसाइकिल सुनील मांझी की निकली. मोटरसाइकिल में चाबी लगी हुई थी. मोबाइल भी वहीं पर रखा हुआ था, जो सुनील का था. लोगों को आशंका हुई, कहीं उन्होंने पुल से छलांग तो नहीं लगा दी है. तत्काल ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई.

Advertisement

अभी-भी तलाश जारी

पुलिस मौके पर पहुंची, सुनील मांझी और बच्चों की तलाश प्रारंभ की गई. नदी में बहाव काफी तेज होने की वजह से, और रात के चलते आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने अपना अभियान प्रारंभ किया. राजापुर पुल से लगभग 10 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश की सीमा में झरखुइयां गांव से, सुनील माझी के बेटे पुष्पराज जिसकी उम्र 4 साल थी, का शव बरामद हो गया. खबर लिखे जाने तक सुनील माझी और उनकी बेटी पुष्पा की तलाश जारी थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG: राज्य प्रशासनिक सेवा के ये अफसर सस्पेंड, इतनी बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई तो CM साय ने की कार्रवाई

कर्ज से थे परेशान

उनके नजदीकी मित्रों की माने तो सुनील मांझी पिछले लंबे समय से काम की तलाश में थे. उन्होंने कुछ कर्ज भी ले रखा था, मार्च महीने में ही उन्होंने एक पिकअप खरीदी थी. उसकी किस्त वह दे रहे थे. लेकिन अपने मित्रों के बीच कर्ज की बात अक्सर किया करते थे.आशंका जताई जा रही है, कर्ज के चलते ही सुनील ने यह आत्मघाती कदम उठाया, और अपने बेटे और बेटी के साथ पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. 

ये भी पढ़ें- Jabalpur: MP में 1400 से अधिक तहसीलदार हड़ताल पर, राजस्व के ये दस काम ठप... चक्कर काट रहे किसान


 

Topics mentioned in this article