Tehsildar Surrender: तहसीलदार ने कोर्ट में किया सरेंडर,  रेप केस दर्ज होने के बाद चल रहे थे फरार 

Tehsildar Surrender news: रेप के आरोप में फरार चल रहे तहसीलदार ने अचानक कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. सरेंडर की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tehsildar Surrender: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में  रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज होने के बाद फरार चल रहे तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान ने नाटकीय ढंग से कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. 

सूचना मिलते ही मचा हड़कंप

फरार चल रहा तहसीलदार  शत्रुघ्न सिंह चौहान अचानक जिला न्यायालय के रूम नंबर 216 में लगने वाले कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया और सरेंडर कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स और अफसर कोर्ट पहुंचे. चौहान के खिलाफ 15 जनवरी की रात मामला दर्ज किया गया था और एक माह बाद पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था  तब से वह फरार चल रहा था. 

Advertisement

ये है मामला 

दरअसल ग्वालियर जिले में पदस्थ रहे तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान यहां भितरवार तहसील में पदस्थ थे. महिला की ओर से तहसीलदार पर आरोप लगाकर शिकायत की गई थी कि शादी का झांसा देकर उसका शोषण और रेप किया था. तहसीलदार ने एक बार गर्भपात भी कराया. करीब 17 साल तक लिव इन रिलेशन में रखकर रेप करने का आरोप लगाया. रेप का आरोप लगने के बाद तहसीलदार फरार  हो गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Double Murder: बाप-बेटे को मारकर कुएं में फेंका, बहन की हत्या का बदला लेने आरोपियों ने खेला खूनी खेल

Advertisement

सस्पेंड कर दिया था 

इस शिकायत के सामने आते ही कलेक्टर की ओर से भितरवार तहसीलदार के पद से हटाकर जिला मुख्यालय के लैंड रिकॉर्ड कार्यालय में अटैच कर दिया था. तहसीलदार ने यहां ज्वाइन ही नहीं किया और मेडिकल लगा दिया. इसके बाद महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तहसीलदार चौहान पर रेप  का मामला दर्ज किया. इसके बाद शासन स्तर से तहसीलदार का तबादला बैतूल हो गया था. वहां भी  ज्वाइनिंग न होने पर शासन ने कलेक्टर बैतूल के प्रतिवेदन के आधार पर उसे निलंबित कर दिया था. 

ये भी पढ़ें BJP MLA Protest: बरसते पानी में बीच सड़क धरने पर बैठ गए BJP के विधायक, इस बात को लेकर थे नाराज


 

Topics mentioned in this article