Sonam Raghuvanshi and Raj Kushwaha Photo: सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह का एक और फोटो सामने आया है. इस तस्वीर में सोनम रघुवंशी राज कुशवाह के साथ बेहद खुश नजर आ रही है. यह तस्वीर इंदौर के विजय नगर इलाके की बताई जा रही. हालांकि इससे पहले भी दोनों की एक तस्वीर सामने आई थी.
सोनम और राज की फिर तस्वीरें आईं सामने.
सोनम की प्रेमी राज के साथ सामने आई एक और तस्वीर
इस तस्वीर में सोनम सिल्वर कलर की साड़ी में दिख रही है. वहीं राज कुर्ता पहने हुए है. इतना ही नहीं राज टीका भी लगाया हुआ है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों किसी मंदिर से दर्शन करके आ रहे हैं. यह तस्वीर इंदौर के विजय नगर इलाके की बताई जा रही.
Sonam Raghuvanshi and Raj Kushwaha की पहली तस्वीर
इससे पहले भी सोनम और राज की एक साथ तस्वीरें सामने आई थी. यह पहली तस्वीर थी, जो मीडिया में सामने आई है. यह तस्वीर सोनम की शादी से पहले की थी. तस्वीर में दोनों साथ में किसी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे थे. तस्वीर में सोनम और राज बेहद खुश नजर आ रहे थे.
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर पहुंची थी सोनम
बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम इंदौर पहुंची थी और वो एक किराए के घर में रुकी थी. इस घर को आरोपी विशाल चौहान ने रेंट पर लिया था. जिसका उसने किराया भी जमा किया था. विशाल ने इसका एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर भी किया था.
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या को अंजाम उसकी पत्नी सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर दिया था. फिलहाल पुलिस ने सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पांचों मेघालय के शिलांग पुलिस की कस्टडी में हैं.
ये भी पढ़े: 'वो बेकसूर है, उसे फंसाया जा रहा है...' सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा की मां-बहन का दावा