विज्ञापन

संकट में खजुराहो एयरपोर्ट! छह दिन पहले ही विमान सेवा हुई बहाल, क्या अब होगी कुर्की की कार्रवाई, जानें मामला

खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) पर नगर परिषद ने 20 साल से लंबित ₹45 लाख के Property Tax Dues को लेकर कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी है. सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने कार्रवाई के लिए पुलिस बल की मांग की है. एसडीएम राजनगर ने भी कुर्की प्रक्रिया की पुष्टि की है. ऐसे में अब Khajuraho Airport Property कुर्क हो सकती है. हालांकि, एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने इसे इंपॉसिबल बताया है.

संकट में खजुराहो एयरपोर्ट! छह दिन पहले ही विमान सेवा हुई बहाल, क्या अब होगी कुर्की की कार्रवाई, जानें मामला

लंबे संघर्ष के बाद छह दिन पहले ही विमान सेवाएं शुरू होने के बाद खजुराहो एयरपोर्ट पर अब एक नया संकट आ गया है. 45 लाख रुपये से अधिक का संपत्ति कर (Property Tax) जमा नहीं करने पर नगर परिषद ने बकाया वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई का रास्ता अपनाया है, इसके लिए निगम की ओर से पुलिस बल की मांग की गई है. जानें क्या है मामला?

45 लाख का टैक्स बकाया, 20 साल से नहीं भरा

जानकारी के अनुसार, नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को पिछले 20 साल से बकाया संपत्ति कर जमा करने के लिए लगभग 20 रिमाइंडर भेजे, लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया है. वर्तमान समय में एयरपोर्ट प्रबंधन पर 45 लाख 35 हजार 736 रुपए का टैक्स बकाया है.

पत्र लिखकर की पुलिस बल की मांग

सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने पूर्व में एयरपोर्ट निदेशक एवं विशेष कार्याधिकारी को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के अंदर बकाया राशि जमा करने की आखिरी मोहलत दी थी. नोटिस की अवधि खत्म होने के बाद सीएमओ ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 164(3) के तहत कुर्की की कार्रवाई प्रस्तावित की है. सीएमओ ने अब एसडीएम समेत पुलिस बल को एक सप्ताह के अंदर कुर्की की कार्रवाई करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की मांग करते हुए एक पत्र लिखा है.

संपत्ति कुर्क की जाएगी

राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, "संयुक्त टीम एक सप्ताह के अंदर एयरपोर्ट की संपत्ति की कुर्की कर विक्रय करेगी. एयरपोर्ट की संपत्ति को कुर्क कर उसके विक्रय से टैक्स की बकाया राशि को जमा कराया जाएगा

एयरपोर्ट निदेशक बोले: कुर्की इंपॉसिबल, जमा कर देंगे

मामले को लेकर खजुराहो एयरपोर्ट के निदेशक संतोष सिंह ने कहा कि बकाया टैक्स की जानकारी पिछले हफ्ते ही लगी है. मैं यहां लगभग 2 से 2.50 साल से हूं, लेकिन आज तक मुझे इस बात की जानकारी नहीं दी गई. रही कुर्की की बात तो वो इंपॉसिबल है. क्योंकि मैं आज कल में ही टैक्स जमा करता हूं. अगर, बकाया है तो देंगे, उसमें कोई बड़ी बात थोड़ी है. जब कोई बताएगा तभी तो देंगे.

ये भी पढ़ें...

दोमुंहे सांप की कीमत करोड़ों में, रेड सैंड बोआ की तस्करी का खुलासा, बेचने के लिए राजस्थान से MP लाए थे

PM Narendra Modi: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आए पीएम मोदी अनोखे अंदाज में छाए! देखिए ये चंद शानदार तस्वीरें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close