करवा चौथ पर इस मह‍िला ने अपने ही हाथों उजाड़ा सुहाग, लव मैर‍िज के बाद पत‍ि का मर्डर क्‍यों?

wife murdered her husband on Karva Chauth:  मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले सेवंतीबाई नामक महिला ने अपने नशेड़ी पति की हत्या कर दी. महिला के अनुसार पति रोज शराब पीकर मारपीट करता था और बच्चों को भी प्रताड़ित करता था. तंग आकर उसने तड़के 4 बजे सोते समय हंसिए से गला काट दिया और शव खेत में फेंक दिया. घटना के बाद महिला पांचों बच्चों को लेकर मायके चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

wife murdered her husband on Karva Chauth: देशभर में 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. महिलाएं इस दिन उपवास रखकर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करती हैं. लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला ने करवा चौथ से एक दिन पहले ही अपने पति की हत्या कर दी.

मजदूरी के लिए गांव में रह रहा था परिवार

मृतक राजू धुर्वे हरदा जिले के सिराली का रहने वाला था. वह पिछले एक महीने से नर्मदापुरम के रोहना गांव में सुधीर कुमार चौहान के खेत पर मजदूरी कर रहा था. दंपती खेत में बने एक कच्चे मकान में अपने पांच बच्चों के साथ रह रहे थे.

7 साल पहले की थी लव मैरिज

आरोपी सेवंतीबाई के मुताबिक, उसने करीब 7 साल पहले राजू धुर्वे से लव मैरिज की थी. शादी के बाद उनके तीन बेटियां और दो बेटे हुए. सबसे छोटा बेटा महज दो महीने का है. शादी के बाद से ही राजू शराब का आदी बन गया था और नशे में पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था.

4 बजे की हत्या, शव खेत में फेंका

महिला ने पुलिस को बताया कि 7 अक्टूबर की तड़के करीब 4 बजे, जब उसका पति सो रहा था, उसने हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर से 20 मीटर दूर खेत में फेंक दिया और घर पर फैला खून साफ कर दिया. वारदात के वक्त पांचों बच्चे घर के अंदर सो रहे थे. 

Advertisement

रोज़ की मारपीट से तंग आई थी पत्नी

सेवंतीबाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर झगड़ा करता था. वह बच्चों को भी पीटता था और अक्सर कहता था कि “तूने बेटियों से पहले जन्म क्यों नहीं लिया, नहीं तो इतने बच्चे पैदा नहीं करता.” सोमवार रात को भी उसने शराब के नशे में बेटे और पत्नी से मारपीट की थी.

उधार के पैसे से शराब पीकर लौट आया पति

महिला ने बताया कि बच्चों के इलाज के लिए उसने खेत मालिक से 500 रुपये उधार लिए थे और वो पैसे पति को दिए थे, लेकिन उसने उनसे भी शराब पी ली. इसके बाद फिर से मारपीट शुरू कर दी. इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया.

Advertisement

हत्या के बाद बच्चों को लेकर मायके पहुंची

हत्या करने के बाद सुबह करीब 8 बजे सेवंतीबाई अपने बच्चों को लेकर हरदा जिले के सिराली के नीमढाना गांव स्थित मायके चली गई. खेत मालिक को उसने बताया कि उसका पति कहीं चला गया है. जब पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने सिराली पहुंची, तो वह अपने चार बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में मिली. उसका दो साल का बेटा पहले ही ससुराल वाले लेकर चले गए थे.

पुलिस की आंखें भी हुईं नम

देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि आरोपी महिला सेवंतीबाई ने हत्या की बात कबूल कर ली है. पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो महिला के साथ उसका दो महीने का बेटा भी था. टीम के कई सदस्यों की आंखें नम हो गईं. अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- करवा चौथ 2025: चौथ माता का यह मंद‍िर राजा भोज की पत्नी ने बनवाया, पत‍ि को मौत के मुंह से न‍िकाला!

Topics mentioned in this article