हनी ट्रैप का खुलासा करने वाले हरभजन सिंह का निधन ! घर में मिला शव, क्यों आए थे चर्चा में ?

Har Bhajan Singh Death : हनी ट्रैप मामले के बाद हरभजन सिंह पर भी एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनी ट्रैप का खुलासा करने वाले हरभजन सिंह का निधन ! घर में मिला शव, क्यों आए थे चर्चा में ?

MP News : इंदौर नगर निगम के पूर्व सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह का निधन हो गया है. शुक्रवार को उनका शव रीवा स्थित पैतृक मकान में मिला. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई हो सकती है. दोपहर में जब पड़ोसियों ने उनके घर में उन्हें बेहोश देखा, तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटे को भी खबर दी गई. उनकी पत्नी और बेटा दूसरे शहर में रहते हैं. फिलहाल रीवा पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौत की असल वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हनी ट्रैप कांड से आए थे चर्चा में

हरभजन सिंह का नाम 2019 में मध्य प्रदेश के चर्चित हनी ट्रैप कांड के दौरान सामने आया था. उन्होंने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ युवतियां उन्हें अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रही हैं. इसके बाद भोपाल और इंदौर से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

हरभजन पर भी दर्ज हुआ था केस

हनी ट्रैप मामले के बाद हरभजन सिंह पर भी एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया और उनका ट्रांसफर इंदौर से रीवा कर दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

3 करोड़ रुपये की मांगी गई थी फिरौती

ये मामला 17 सितंबर 2019 को सामने आया था. ब्लैकमेल करने वाली महिलाओं ने हरभजन से 3 करोड़ रुपये की मांग की थी. हरभजन ने पलासिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले में छह महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार महिलाओं में आरती, मोनिका, श्वेता (पति विजय), श्वेता (पति स्वप्निल) और बरखा शामिल थीं. सभी को कोर्ट ने जेल भेज दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** जब नकली किन्नर के सामने आए असली किन्नर ! बीच रोड पर दिखा हैरान करने वाला नज़ारा 

Topics mentioned in this article