Indian Bowler Kranti Gaur Story: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला मुंबई के डी वाय पाटील स्टेडियम में आज खेला जाएगा. दोपहर तीन बजे से भारत और साउथ अफ्रीका के मुकाबले की शुरुआत होगी, इससे पहले 2:30 बजे टॉप किया जाएगा. मैच खत्म होने के बाद एक नया चैंपियन सामने होगा, क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका में से जो भी मुकाबला जीतेगा वह पहली बार यह कप अपने नाम करेगा.
इस मुकाबले पर देश-दुनिया की नजर रहेगी, लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर के लिए यह मुकाबला और भी खास है. क्योंकि जिले के छोटे से गांव घुवारा की मिट्टी से निकलीं क्रांति गौड़ भी फायनल मुकाबले में भारत टीम के साथ खेलती नजर आएंगीं. कभी नंगे पैर मैदान में खेलने वालीं क्रांति अब महिला विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीमों के छक्के छुड़ा रही हैं. बुंदेलखंड की यह बेटी अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई पहचान बन चुकी है. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में उनके प्रदर्शन ने न सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि देशभर में गर्व का एहसास कराया.
संघर्ष से भरी शुरुआत, नंगे पैर खेलना पड़ा क्रिकेट
क्रांति गौड़ का बचपन चुनौतियों से भरा था. छतरपुर के घुवारा गांव में जन्मी क्रांति छह भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. पिता पुलिस विभाग में थे लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक स्थिति बिगड़ गई. क्रांति के पास जूते नहीं थे तो नंगे पैर ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. सीमित साधनों के बावजूद उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ. परिवार ने भी कठिन समय में उनका साथ नहीं छोड़ा. गांव के मैदान में टेनिस बॉल से खेलते हुए उन्होंने धीरे-धीरे अपने खेल को निखारा.
14 साल की उम्र में हाथ में थाम ली लेदर बॉल
क्रांति जब 14 साल की हुईं तो उन्होंने लेदर बॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से जल्द ही स्थानीय टूर्नामेंटों में पहचान बनाई. उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और देखते ही देखते वह राज्य स्तर की टीम में शामिल हो गईं. इसके बाद उन्होंने अपनी दम पर राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया.
अंतरराष्ट्रीय मंच पर कमाल, विश्व कप में शानदार प्रदर्शन
मई 2025 में क्रांति गौड़ ने श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की. लेकिन असली पहचान उन्हें आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिली, जहां उन्होंने तीन विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था.
ये भी पढ़ें...