विज्ञापन

Gwalior में स्कूल बंद कर बीएलओ की ट्रेनिंग लेंगे शिक्षक? कई विद्यालय में जड़ेगा ताला, पढ़ाई पर भी संकट

Gwalior Government School: ग्वालियर में अभी तक बीएलओ के रूप में लगभग 50 फीसदी शिक्षक नियुक्त होते थे, लेकिन इस बार यह संख्या 70 फीसदी तय कर दी है.

Gwalior में स्कूल बंद कर बीएलओ की ट्रेनिंग लेंगे शिक्षक? कई विद्यालय में जड़ेगा ताला, पढ़ाई पर भी संकट

Madhya Pradesh Latest News: शिक्षकों की कमी से जूझ रहे शासकीय स्कूलों में एक बार फिर संकट के बादल छाने लगे हैं. स्थिति यह है कि वोटर लिस्ट में सुधार की प्रक्रिया अगले माह से शुरू होनी है. इस बार शासकीय स्कूलों के 70 फीसदी शिक्षकों को बीएलओ बनाया जा रहा है. इससे उन स्कूलों में पर संकट खड़ा हो गया है, जहां शिक्षकों की कमी है. यह सब तब हो रहा है जब सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या और शैक्षणिक गुणवत्ता दोनों में गिरावट आ रही है. अभी सिर्फ मुरार में नए ड्यूटी आदेश जारी हुए हैं, यहां कई स्कूलों से तो सारे शिक्षक ही बीएलओ नियुक्त हो गए हैं.

साफ है कि ये जब काम करेंगे तो स्कूल बंद होना तय है. अभी तक बीएलओ के रूप में लगभग 50 फीसदी शिक्षक नियुक्त होते थे, लेकिन इस बार यह संख्या 70 फीसदी तय कर दी है. इसका कारण है कि भारत निर्वाचन आयोग ने बीएलओ के पद से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, संविदा कर्मचारी हटाने के लिए कहा है. जिसके बाद यह स्थिति बन रही है. ऐसे में जब शिक्षक बीएलओ की ट्रेनिंग लेने जाएंगे तो अधिकांश स्कूल में पढ़ाई नहीं हो सकेगी.

इन स्कूलों मे सारे शिक्षकों की लगी ड्यूटी

मुरार की लेदर फैक्टरी प्राइमरी स्कूल में 16 छात्र पढ़ते हैं. यहां पर दो शिक्षक शशिकांत पाराशर (दिव्यांग) और विजय लक्ष्मी दीक्षित पदस्थ हैं. क्षेत्र के चुनाव अधिकारी ने दोनों शिक्षकों को बीएलओ बनाते हुए उनको ट्रेनिंग का आदेश भेज दिया है. इससे एकदम साफ है कि ट्रेनिंग वाले दिन स्कूल बंद रहेगा. आगे जब बीएलओ घर-घर जाएंगे तो या तो स्कूल में पढ़ाई नहीं होगी या फिर वे बीएलओ का काम नहीं कर सकेंगे.

गिरगांव में कक्षा 1 से 8 के स्कूल में 60 छात्र पढ़ते हैं. यहां पर पांच शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन इनमें से तीन को बीएलओ बनाकर ट्रेनिंग पर बुलाया गया है. ऐसे ही बसवाय का पुरा स्कूल में 29 छात्रों के लिए तैनात दो शिक्षक देवदत्त सिंह और नीरू कुशवाह दोनों को ही ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है. यहां के संकुल से प्राचार्य ने एसडीएम को पत्र भी भेजा है कि एक शिक्षक को फ्री कर दें, ताकि स्कूल चलता रहे. ऐसी ही स्थिति मड़ैया, भाटखेड़ी, उदयपुर, जखारा, दुहिया आदि स्कूलों में भी है.

ग्वालियर के सरकारी स्कूलों में घट रही है छात्र-छात्रों की संख्या 

बता दें कि ग्वालियर जिले के सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या पहले से ही घट रही है. वर्तमान में सरकारी स्कूलों की संख्या 1468 है, जिनमें 1 लाख 9 हजार 191 छात्र-छात्राए पढ़ रहे हैं. गत वर्ष इन्हीं स्कूलों में 1 लाख 23 हजार 823 छात्र दर्ज थे, मतलब साफ है कि वर्तमान में छात्र संख्या में कमी आई है.

डीईओ ने कहा- 'नहीं बंद होंगे स्कूल'

हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने कहा कि यदि सभी शिक्षक बीएलओ बन गए हैं तब भी स्कूल बंद नहीं होने देंगे. जहां शिक्षक नहीं बचेंगे वहां दूसरे स्कूल से शिक्षक से काम चलाएंगे. दिक्कत आएगी तो शासन से मार्ग दर्शन लेंगे.

1025 बीएलओ बदलने का प्रस्ताव

जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में 1679 में से 1025 बीएलओ बदलने का प्रस्ताव अधिकारियों ने तैयार किया है, जो नए बीएलओ बनेंगे. उन्हें  लगभग पांच-पांच घंटे की ट्रेनिंग अलग-अगल स्थानों पर दी जाएगी. अकेले ग्वालियर ग्रामीण में 273 पोलिंग स्टेशन हैं, यहां 131 बीएलओ नए बनाए गए हैं.

पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी से ज्यादा शिक्षक ड्यूटी पर

आयोग से मंजूरी मिल चुकी है, ट्रेनिंग जनपद मुरार में होगी. इस विधानसभा में पूर्व में 132 शिक्षक, 66 पंचायत कर्मचारी और 47 आंगनबाड़ी सहित नि अन्य कर्मचारी बीएलओ के रूप में काम कर रहे थे. अब पंचायत व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हट चुके हैं. इनकी जगह शिक्षक तैनात हो गए हैं. ऐसे ही भितरवार में 85 कर्मचारी इसी वर्ग थे जो बदले जा चुके हैं. अन्य क्षेत्रों में भी यही स्थिति है. इस बार पिछले साल की तुलना में 20% ज्यादा शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया है.

कलेक्टर ने क्या कहा?

कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि इससे स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित नहीं होंगी, क्योंकि अभी सिर्फ कुछ दिनों की ट्रेनिंग ही होनी हैं. जिन स्कूलों में सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग कराना हैं, वहां शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़े: Diamond: यहां 200 रुपये में मिलता है हीरा, देश-विदेश के व्यापारी आते हैं खरीदने, फिर रातों-रात बन जाते हैं करोड़ों के मालिक!

ये भी पढ़े: Gwalior: यूनिवर्सिटी थाने के दारोगा प्रशांत शर्मा लाइन हाजिर, DGP मकवाना ने लिया संज्ञान, कार के बोनट पर युवक को लटकाकर दौड़ाई थी कार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close