डॉग लवर महिला को पड़ोसी करता है अश्लील कमेंट! शिकायत करने पर मारपीट पर हुआ उतारू 

MP News: महिला डॉग लवर अपने पड़ोसी द्वारा की जा रही अश्लील कमेंट से परेशान हो गई. विरोध किया तो कमेंटबाजी को लेकर विवाद मारपीट तक पहुंच गया.   महिला ने पुलिस ने शिकायत की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला डॉग लवर अपने पड़ोसी द्वारा की जा रही अश्लील कमेंट से परेशान हो गई. महिला ने विरोध किया तो कमेंटबाजी को लेकर विवाद मारपीट तक पहुंच गया. घटना CCTV में कैद हुई है. वहीं महिला ने पुलिस से शिकायत की है, जिसकी पुलिस जांच में जुट गई है. 

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर इलाके में रहने वाली आवारा जानवरों के लिए काम करने वाली  एक महिला डॉग लवर इन दिनों अपने पड़ोसी की हरकतों से भारी परेशान है. महिला का आरोप है कि उनके पति पेशे से  ड्राइवर है, जो नौकरी के लिए अक्सर  बाहर रहते हैं. महिला डीडी नगर में अपने बेटे के साथ निवास करती  है. अपने इलाके में गाय और  स्ट्रीट डॉग की सेवा करती है. 

महिला का आरोप है कि  उसके पड़ोस में रहने वाला शख़्स उस पर अक्सर गलत कमेंट करता है. जिससे परेशान होकर महिला ने जब पड़ोसी की हरकतों को वीडियो बनाया तो पड़ोसी उससे मारपीट पर उतारू हो गया, मारपीट की यह पूरी घटना CCTV में कैद हुई है. महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. 

डॉग लवर महिला का कहना है कि उसके पति ड्राइवर हैं जो नौकरी के लिए बाहर रहते हैं. महिला डीडी नगर में अपने बेटे के साथ रहती है. वह अपने इलाके में कुछ स्ट्रीट डॉग की सेवा करती है. लेकिन उसके पड़ोस में रहने वाला शख़्स उस पर अक्सर गलत कमेंट करता है. जिससे परेशान होकर महिला ने जब पड़ोसी की हरकतों का वीडियो बनाया तो पड़ोसी उससे मारपीट पर उतारू हो गया, मारपीट की यह पूरी घटना CCTV में कैद हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें "हिंदुओं को तीन बच्चे ही पैदा करने चाहिए..." BJP विधायक का बयान आया सामने, पूर्व मंत्री ने किया पलटवार

ये भी पढ़ें राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी विवादों में, अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने स्थगित की, अफसर बोल रहे आयोजन होगा

Advertisement
Topics mentioned in this article