झूमा-झटकी, खुलेआम धमकियां... धार में शराबी महिला ने काटा बवाल

Dhar news: मध्य प्रदेश के धार में एक शराबी महिला ने बस स्टैंड पर खूब बवाल काटा. उसने झूमा-झटकी की, खुलेआम धमकियां दीं, और पुलिस को भी परेशान किया. बाद में पुलिस ने उसे थाने ले जाया और फिर छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार में शराब पीकर महिला ने मचाया बवाल

MP Viral Video: मध्य प्रदेश के धार में एक महिला ने शराब के नशे में खूब बवाल काटा.  धार बस स्टैंड पर उसने ऐसा हंगामा मचाया कि देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

दरअसल, होटल में घुसकर खाना खा रहे लोगों से विवाद करते हुए महिला ने न केवल झूमा-झटकी की, बल्कि खुलेआम धमकियां भी देने लगी. इस अराजकता के बीच, एक ओर जहां स्थानीय लोग घबराए हुए थे, वहीं पुलिस की नाकामी भी सामने आई.
महिला इतने नशे में थी कि उसने डेढ़ घंटे तक पुलिस और वहां मौजूद लोगों को परेशान किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे समझने की कोशिश की, लेकिन महिला का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था. 

दे दी कपड़े उतारने की धमकी... 

महिला लगातार पुलिस और लोगों को धमकियां देती रही, यहां तक कि वह अपने कपड़े उतारने की भी धमकी देती रही और उल्टे केस में फंसाने का दावा करती रही. पुलिस की निष्क्रियता ने मामले को और भी गंभीर बना दिया. वहां खड़े यात्री भी इस हंगामे से परेशान थे. कई यात्री शिकायत कर रहे थे कि इस घटना ने उनके यात्रा के अनुभव को पूरी तरह से खराब कर दिया.

थाने ले जाया गया और...

महिला के इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद, पुलिस ने उसे थाने ले जाने का फैसला किया, लेकिन चंद समय बाद उसे छोड़ दिया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : NHM Contract Policy: नई संविदा नीति से 32 हजार से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा, जानिए क्या हैं प्रावधान?