देवर-भाभी का खौफनाक कदम: मांग में भरा सिंदूर, दिया पत्नी का दर्जा... फिर दोनों ने वॉटरफॉल से कूदकर जान दी

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक 26 वर्षीय युवक और उसकी 35 वर्षीय भाभी ने बहुती प्रपात में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी मानसिक पीड़ा बयां की और परिवार के कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने प्रेम, पीड़ा और सामाजिक मर्यादाओं के बीच रिश्तों की परिभाषा को झकझोर दिया है. देवरा खटखरी पंचायत के तेलिया बूढ़ गांव निवासी दिनेश साहू (26) ने अपनी भाभी शकुन्तला साहू (35) के साथ बहुती जलप्रपात (Waterfall) से कूदकर जान दे दी, लेकिन उससे पहले दिनेश ने भाभी की मांग में सिंदूर भरा और उसे पत्नी का दर्जा दिया था.

इस घटना से पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी मानसिक पीड़ा बयां की. उन्होंने परिवार के ही कुछ लोगों हीरालाल साहू, राजेन्द्र साहू, संतोष साहू, राजकुमार साहू समेत अन्य को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. दिनेश ने हाथ जोड़कर सरकार से अपील की कि इन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

शकुन्तला साहू की तीन बेटियां हैं. जो 11, 8 और 2 साल की हैं. प्रेम-प्रसंग में दोनों य कदम उठाया है

पहले भी कई लोग कर चुके हैं यहां से सुसाइड

गौरतलब है कि बहुती प्रपात पूर्व से ही आत्महत्याओं के लिए कुख्यात स्थल रहा है, जहां अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. बावजूद इसके न तो यहां किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था है, न ही कोई निगरानी तंत्र. रेलिंग टूटी हुई है, न पुलिस तैनात है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं.

Advertisement

घटना के बाद प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है, लेकिन 600 फीट ऊंचाई और तेज बहाव के चलते शवों की तलाश चुनौती बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- देवर-भाभी कुछ 'गंदा' कर रहे थे, तभी पहुंच गया पति...इसके बाद जो हुआ जानकर दहल जाएंगे आप